बलरामपुर:एक तरफ जहां केंद्र सरकार और राज्य सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए तमाम तरह की जुगत कर रही हैं. बड़े-बड़े अधिकारियों को रिटायर और सिस्टम को डिजिटल करके जीरो टॉलरेंस की बात की जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ जिले के हरैया सतघरवा ब्लॉक में स्थित शिवपुरा के सरकारी खाद्यान गोदाम के प्रभारी द्वारा ठेकेदारों की मिलीभगत से कोटेदार को गरीबों का अनाज वितरण नहीं किया जा रहा है.
वितरण किया भी जा रहा है तो उसे बिना नाप-तौल के ही दे रहे हैं. हाल यह है कि 51 किलो के बोरे में राशन कम उतर रहा है, लेकिन कोटेदारों को 51 किलो के मानक पर ही खाद्यान दिया जा रहा है.
ये बोले कोटेदार
हम लोगों को कभी भी गोदाम से खाद्यान्न तौल के नहीं दिया जा रहा है, जबकि गोदाम से दिए हुए बोरे में कम अनाज रहता है. अनाज 51 किलो मानक पर दिया जाता है, जिससे हम कोटेदार गरीबों को भरपूर अनाज नहीं दे पाते हैं.