उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: गोदाम प्रभारी और ठेकेदारों की मिलीभगत से गरीबों को नहीं मिल रहा पूरा राशन

यूपी के बलरामपुर में सरकारी खाद्यान गोदाम के प्रभारी द्वारा ठेकेदारों की मिलीभगत से कोटेदार को गरीबों का अनाज वितरण ही नहीं किया जा रहा है.

etv bharat
गरीबों को नहीं मिल रहा पूरा राशन

By

Published : Nov 26, 2019, 8:23 PM IST

बलरामपुर:एक तरफ जहां केंद्र सरकार और राज्य सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए तमाम तरह की जुगत कर रही हैं. बड़े-बड़े अधिकारियों को रिटायर और सिस्टम को डिजिटल करके जीरो टॉलरेंस की बात की जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ जिले के हरैया सतघरवा ब्लॉक में स्थित शिवपुरा के सरकारी खाद्यान गोदाम के प्रभारी द्वारा ठेकेदारों की मिलीभगत से कोटेदार को गरीबों का अनाज वितरण नहीं किया जा रहा है.

वितरण किया भी जा रहा है तो उसे बिना नाप-तौल के ही दे रहे हैं. हाल यह है कि 51 किलो के बोरे में राशन कम उतर रहा है, लेकिन कोटेदारों को 51 किलो के मानक पर ही खाद्यान दिया जा रहा है.

गोदाम प्रभारी और ठेकेदारों की मिलीभगत से गरीबों को नहीं मिल रहा पूरा राशन.

ये बोले कोटेदार
हम लोगों को कभी भी गोदाम से खाद्यान्न तौल के नहीं दिया जा रहा है, जबकि गोदाम से दिए हुए बोरे में कम अनाज रहता है. अनाज 51 किलो मानक पर दिया जाता है, जिससे हम कोटेदार गरीबों को भरपूर अनाज नहीं दे पाते हैं.

ये बोले गोदाम प्रभारी राज कपूर
कोटेदारों को खाद्यान तौल के नहीं दिया जाता है, क्योंकि आस-पास कोई धर्मकाटा नहीं है. हम ठेकेदार को खाद्यान तौल के देते हैं. ठेकेदार ही कोटेदार को खाद्यान वितरण करता है.

जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने ये बताया
खाद्यान में वितरण के मामले में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जा सकती है. बिना तौल के यदि राशन कोटेदारों को वितरित किया जा रहा है तो मैं इस मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करूंगा.

इसे भी पढ़ें-कानपुर देहात: खनन विभाग की मिलीभगत से सेंगुर नदी में करोड़ों का घोटाला !

ABOUT THE AUTHOR

...view details