बलरामपुर: सूबे की योगी सरकार व्यवस्था में सुधार लाने के दावे चाहे जितने कर ले, लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों अव्यवस्था पैदा करने का काम लगातार किया जा रहा है. ताजा मामला बलरामपुर का है, यहां विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारी शराब के नशे में धुत होकर काम कर हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले में अधिशासी अभियंता ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
बलरामपुर जिले के विद्युत उपकेंद्र से जुड़ा हुआ है, यहां पर तैनात दो संविदाकर्मियों पर पूरे तहसील की बिजली सप्लाई का जिम्मा है, लेकिन वह आए दिन शराब के नशे में धुत होकर काम करने बैठते हैं. इतना ही नहीं शिकायत करने आने वाली जनता से बदसलूकी भी करते हैं. इस मामले का वीडियो उतरौला के एक ग्रामसभा से पहुंचे कुछ शिकायतकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है.