बलरामपुर:कोरोना माहमारी की सुनामी से लोगों को बचाने के लिए लॉकडाउन-3 लागू कर दिया गया है. वहीं सरकार ने तमाम तरह की छूटों की भी घोषणा कर दी है.
वहीं 4 मई से शराब बेचने की छूट मिलने पर कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. शराब की दुकानों पर लगी भीड़ यह दिखा रही है कि लोगों को जान से ज्यादा जाम प्यारा है.
बिना मास्क का लगाए शराब खरीद रहे लोग बिना मास्क लगाए बेची जा रही शराब
जनपद के पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बिना मास्क के कोई भी सामान देने पर पाबंदी लगा रखी है. जिले में मास्क नहीं तो सामान नहीं की नीति लागू है. इसके बावजूद भी शराब की दुकानों पर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिग के शराब बेची जा रही है. इस नियम के पालन न कराने का जिम्मा उठाने वाली पुलिस खुद भी नदारद नजर आ रही है.
इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए कार्रवाई की जाएगी. किसी भी तरह के दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के नियम के अनुपालन के बिना सामान नहीं दिया जाना है. यदि ऐसा कहीं भी किया जा रहा है तो उसके वेंडर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-देव रंजन वर्मा, पुलिस अधीक्षक