उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में बारिश का कहर : कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, लोगों के आवागमन बंद - गाजीपुर में बाढ़

मौसम विभाग के द्वारा यूपी के कई जनपदों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश होने से कई जिलों में बाढ़ आ गई है. वहीं, कई शहरों में सड़कों पर पानी भर गया है.

यूुपी में बारिश
यूुपी में बारिश

By

Published : Jul 2, 2023, 5:55 PM IST

Updated : Jul 2, 2023, 10:37 PM IST

झमाझम बारिश से जलमग्न हुईं सड़कें

बलरामपुरः जिले में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश और पहाड़ी नालों में आई बाढ़ से एक दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है. बाढ़ का पानी गांवों में घुस जाने से ग्रामीणों के सामने परेशानियां खड़ी हो गई है. पिछले वर्ष महराजगंज तराई क्षेत्र में बना तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया है. तटबंध क्षतिग्रस्त होने से कई गावों में पानी घुस रहा है. बाढ़ का पानी सड़कों पर आ जाने से आवागमन रुक गया है. बाढ़ देखने गया एक किशोर पानी में बह गया है, जिसकी तलाश की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, बारिश और पहाड़ी नालों से आ रहे पानी से खरझार, हेंगहा व बजवा पहाड़ी नालों तथा बूढ़ी राप्ती नदी में आए उफान से 15 गांवों में पानी घुस गया है. संपर्क मार्गों पर जल बहाव तेज होने से दर्जन भर गांव का संपर्क कट गया है. तटबंध में कटान होने तथा गांव में पानी घुसने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. राप्ती नदी का जलस्तर देखने गया एक किशोर डूब गया. ग्रामीण और पुलिस टीम किशोर की तलाश कर रही है.

गाजीपुर में धसी सड़कें
गाजीपुर में भी मानसून ने दस्तक दे दी है. पिछले 3 दिनों से जिले में रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से शहर के कई सड़कें डूबकर जलमग्न हो गई हैं. बारिश की वजह से विकास भवन, कचहरी, राइफल क्लब, ददरी घाट समेत शहर की कई सड़के जलमग्न हो गया है.

बारिश की वजह से सड़क धंस गई.

वहीं, जिले में हो रही बारिश की वजह से शहर में हो रहे सीवर पाइप निर्माण में अनियमितता की पोल भी खोलना शुरू कर दिया है. जल निगम द्वारा सड़क को खोद कर पाइप लाइन डालकर सड़को को पाट दिया गया है, लेकिन बारिश की वजह से सड़के धंस गई हैं और उसमें बारिश का पानी भर गया है. जिसकी वजह से लोगों के वाहन फंस जा रहे हैं. साथ लोग उसमें गिर भी जा रहे हैं. जल निगम की लापरवाही से लोगों का आवागमन प्रभावित हो गया है. सदर एसडीएम प्रतिभा मिश्रा ने कार्यदाई संस्था को सड़कों को ठीक कराने के लिए तत्काल निर्देशित दिया है और आवागमन प्रभावित न हो इसके लिए उन्होंने खुद मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया.

कानपुर में अचानक भर-भराकर गिरा मकान का छज्जा, दो गंभीर घायल
कानपुर के परमट में एक मकान का छज्जा भर-भराकर नीचे एक मेडिकल स्टोर की छत पर गिरा और वहां काम करने वाले दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन ही क्षेत्रीय लोगों ने फोन कर पुलिस को सूचना दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी कर्नलगंज खुद मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से पहले घायलों को अस्पताल भिजवाया, फिर नगर निगम अफसरों को सूचना दी. क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि दो भाइयों का आपसी विवाद होने के चलते एक मकान का काफी हिस्सा जर्जर हो चुका है. शनिवार को काफी देर तक बारिश हुई थी. इस वजह से मकान की छत पर पानी भरा था. रविवार दोपहर को अचानक ही आगे का छज्जे वाला हिस्सा गिर गया.

बारिश के चलते गिरा छज्जा

पढ़ेंः पहली बारिश ने ही सारे दावों की खोल दी पोल, ऐसे निकाला गया विद्युत उपकेंद्र से पानी

Last Updated : Jul 2, 2023, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details