बलरामपुर:जिले में आज शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी जोरदार बारिश हुई. तेज बारिश के कारण जिले से गुजरने वाली राप्ती नदी खतरे के निशान से 70 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. गौरतलब है कि नदी का जलस्तर 5 से 6 सेंटीमीटर प्रति घंटे बढ़ रहा है. लगातार बढ़ रहे जल स्तर के कारण प्रशासन ने जिले में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है, इसके अलावा लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.
बलरामपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही राप्ती नदी, बाढ़ का अलर्ट जारी - बलरामपुर राप्ती नदी जलस्तर
बलरामपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण जिले से गुजरने वाली राप्ती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. लगातार बढ़ते जलस्तर के चलते प्रशासन ने जिले में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है.
भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की है. वहीं, प्रशासन लगातार बाढ़ के हालातों पर नजर बनाए हुए है. बिजलीघरों में पानी घुसने के कारण बिजली सप्लाई भी प्रभावित हुई है. बाढ़ और जलभराव से दर्जनों घर गिर गए हैं. इसके अलावा यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बाढ़ का पानी खेतों में घुसने से हजारों एकड़ की फसल बर्बाद हो गई है. 3 दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और नेपाल की पहाड़ियों से आ रहे पानी के कारण दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि 8 अक्टूबर तक बारिश थमने वाली नहीं है, जिसे लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है.
इसे भी पढे़ं-बाढ़ का कहरः पुल का एप्रोच मार्ग कटने से दो जिलों का संपर्क टूटा