अडानी-अंबानी की जेब से निकालकर देंगे न्याय योजना का पैसाः राज बब्बर - raj babbar
कांग्रेस प्रदेश में अपने चुनावी अभियान को धार देने में जुटी है. पार्टी के वरिष्ठ नेता जगह-जगह जनसभाएं कर रहे हैं. सभी जगह न्याय योजना का जमकर बखान किया जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर मंगलवार को एक जनसभा में न्याय योजना के बारे में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि न्याय योजना का पैसा अडानी और अंबानी की जेब से निकाल कर गरीबों के दिया जाएगा.
बलरामपुर : कांग्रेस ने कृष्णा राज पटेल के पक्ष में मंगलवार को एक चुनावी जनसभा आयोजित की. गोंडा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले उतरौला विधानसभा क्षेत्र में यह सभा की गई. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने मुख्य अतिथि के रुप में कार्यक्रम में हिस्सा लिया. अपने संबोधन के दौरान उनकी जुबान फिसल गई. उन्होंने कांग्रेस की घोषणा पत्र में शामिल न्याय स्कीम के तहत गरीबों को दिये जाने वाले 6 हजार मासिक राशि को 72 हजार प्रति महीना बोल दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि न्याय योजना का पैसा कम पडे़गा तो उद्योगपति अडानी और अंबानी की जेब से निकाल कर गरीबों को बांटेंगे.