बलरामपुर: अटल बिहारी बाजपेयी का संसदीय क्षेत्र बलरामपुर जो कि अब श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र हो चुका है, इसे इतिहास के पन्नों में अमर करने वाले अटल जी को उनके सहयोगी आज भी भगवान की तरह पूजते हैं. साल 1957 में बलरामपुर की जनता ने उन्हें सांसद बनाकर देश की महापंचायत का प्रतिनिधित्व करने दिल्ली भेजा था. पूर्व विधायक सुखदेव जी की जुबानी सुनिए अटल जी की कहानी.....
अटल जी हैं पूजनीय
1967 में जनसंघ से तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे सुखदेव प्रसाद बताते हैं कि अटल जी उनके लिए पूजनीय हैं और वह आज भी उनकी पूजा करते हैं. अटल बिहारी बाजपेयी की तस्वीर को उन्होंने अपने पूजा स्थल पर सजा रखा है. अटल जी की कई यादें और कई किस्से सुखदेव प्रसाद से जुड़े हैं.
'टका नहीं था अटल के पास फिर भी बने सांसद':पूर्व विधायक सुखदेव बताते हैं कि लखनऊ में पं. दीनदयाल उपाध्याय ने संगठन मंत्रियों की मीटिंग की. मीटिंग में सबका परिचय हुआ लेकिन अटल जी से किसी का परिचय नहीं कराया गया. लोगों के सवाल पर दीनदयाल उपाध्याय ने अटल जी का परिचय सभी लोगों से कराया.