उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: अज्ञात हमलावरों ने झोलाछाप डॉक्टर को मारी गोली, गंभीर घायल - मथुरा-कोंडरी मार्ग अज्ञात हमलावरों ने झोलाछाप डॉक्टर को मारी गोली

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक झोलाछाप डॉक्टर को गोली मार दी. प्राथमिक इलाज के बाद घायल को डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

अज्ञात हमलावरों ने झोलाछाप डॉक्टर को मारी गोली.

By

Published : Aug 31, 2019, 10:01 AM IST

बलरामपुर: ललिया थाना क्षेत्र के चौकी मथुरा अंतर्गत मथुरा-कोंडरी मार्ग पर अज्ञात हमलावरों ने एक झोलाछाप डॉक्टर पर जानलेवा हमला कर दिया. हमलावरों ने डॉक्टर के ऊपर चाकू और कट्टे से वार किया, जिससे झोलाछाप डॉक्टर बुरी तरह जख्मी हो गया.

अज्ञात हमलावरों ने झोलाछाप डॉक्टर को मारी गोली.
  • डॉक्टर फारुख मथुरा बाजार स्थित अपनी क्लीनिक को बंद कर अपने गांव भोलानाथ डीह जा रहे थे.
  • रास्ते में मथुरा-कोड़री मार्ग पर टेंढ़वा गांव से आगे बगैर नंबर के एक बाइक पर तीन लोग आए और डॉक्टर पर हमला कर दिया.
  • सूचना पर पहुंची ललिया थाने की पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा घायल डॉक्टर को जिला चिकित्सालय में इलाज क लिए भेजा.
  • प्राथमिक इलाज के बाद घायल को डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

झोलाछाप डॉक्टर फारुख मथुरा बाजार में प्राइवेट क्लीनिक चलाते थे, जो कि ललिया थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव भोलानाथ डीह के रहने वाले हैं. यह भी बताया जा रहा है कि हमलावरों ने डॉक्टर से 85 हजार रुपये भी छीन लिए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि रुपयों को छीनने के चलते हमला किया गया है. फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.

पीड़ित डॉक्टर फारुख का बयान-
पीड़ित डॉक्टर फारुख ने कहा कि अज्ञात हमलावरों द्वारा हमला किया गया है. हमसे 85 हजार रुपये भी छीन लिए गए हैं. हमला किसने किया, यह नहीं पता है. मुझे एक गोली छूकर निकल गई और कई जगह चाकू से वार किया गया है.

पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा का बयान-
मामले की जांच करवाई जा रही है. पीड़ित द्वारा कहा गया है कि उससे पैसे छीन लिए गए हैं. हम सभी पक्षों को देखते हुए जांच करवा रहे हैं. मामले में जो भी तथ्य सामने आते हैं उसके बाद हम कार्रवाई करेंगे. इसके अतिरिक्त घायल डॉक्टर का इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details