लखनऊ:बलरामपुर अस्पताल में भर्ती के लिए भेजा गया लावारिस मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. दरअसल, मरीज में कोरोना के लक्षण देखने के बाद अस्पताल प्रशासन ने जांच के लिए मरीज के सैंपल लिए थे. जिसकी रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है.
लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल में भर्ती लावारिस मरीज कोरोना संक्रमित - बलरामपुर अस्पताल
यूपी की राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती लावारिस मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. दरअसल मरीज में कोरोना के लक्षण देखने के बाद जांच के लिए सैंपल भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है.
![लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल में भर्ती लावारिस मरीज कोरोना संक्रमित isolation ward](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6887298-840-6887298-1587485323594.jpg)
आइसोलेशन वार्ड
बता दें कि यह मरीज बीते दिनों लखनऊ में सड़क पर लावारिस स्थिति में मिला था. जिसके बाद इसे बलरामपुर अस्पताल में लाया गया था. यह मरीज 18 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती किया गया था. जिसके बाद कोरोना के लक्षण दिखते हुए क्वारंटाइऩ कर सैंपल जांच के लिए केजीएमयू में भेजा गया था.
इसके बाद अब इससे मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. अब इस मरीज को बलरामपुर अस्पताल में ही आइसोलेशन में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है.