बलरामपुर: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री व विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश की सह-प्रभारी शोभा करंदलाजे दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंची हुई हैं. उन्होंने पार्टी कार्यालय अटल भवन में विभिन्न संगठनात्मक बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. कार्यकर्ताओं को उन्होंने मंत्र देते हुए कहा कि जिस तरह से हमने पिछले विधानसभा चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा साफ किया था. वैसे ही इस विधानसभा में भी करना है. सभी कार्यकर्ता जी-जान से चुनाव के लिए जुट जाएं.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जन कार्यों में प्रमुखता से भागीदारी करें. जनता के बीच जाएं, जिससे उन्हें एहसास हो सके कि हम हर कदम जनता के साथ हैं. जनविकास की योजनाओं को घर घर पहुचाएं और अपने स्थानीय नेताओं के प्रयासों को बताएं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अवध क्षेत्र में 82 विधानसभा क्षेत्र है, जिसमें 67 पर हम जीते हैं. हम 67 को 77 बनाने का लक्ष्य लेकर प्रवास कर रहे हैं. देश में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार विकास के रास्ते पर चल रही है. यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने भी ला एंड ऑर्डर को ठीक किया है.