बलरामपुर: जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में मंगलवार रात एक कमरे से मासूम भतीजे और उसके चाचा का खून से लथपथ शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. परिजनों की सूचना पर पहुंचे एसपी देवरंजन वर्मा सहित पुलिस टीम ने दोनों शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी देते एसपी देवरंजन वर्मा. क्या है पूरा मामला
- मामला कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम विजय नगर का है.
- एक 7 माह के मासूम सहित उसके चाचा संदीप की बंद कमरे से लाश बरामद हुई.
- परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
- परिजनों द्वारा बताया गया कि संदीप नाम का युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था, जिसका इलाज चल रहा था.
ये भी पढ़ें: बलरामपुरः रिश्वत लेते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, सीडीओ ने दिए जांच के आदेश
दरअसल मृतक संदीप मंगलवार की देर शाम अपने भतीजे आर्यन को घुमाने के लिए घर से बाहर ले गया था. काफी देर तक जब दोनों वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. तलाश करते हुए अपने दूसरे मकान पर जाकर देखा, जहां पर ताला लगा रहता था. बंद कमरे में दोनों की खून से लथपथ लाश पड़ी थी.
थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम विजय नगर में संदीप उर्फ सोनू (22) तथा उसके भतीजे आर्यन का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. परिजनों की सूचना पर हम सभी घटनास्थल पर पहुंचे. दरवाजा तोड़कर शव को निकाला गया है. पूरा कमरा खून से लथपथ था. विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-देवरंजन वर्मा. एसपी