उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, दो की मौत - बलरामपुर

यूपी के बलरामपुर में सोमवार को दो बाइक सवारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई, वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

बाइक की टक्कर में दो की मौत.
बाइक की टक्कर में दो की मौत.

By

Published : May 31, 2021, 5:09 PM IST

बलरामपुर: जिले के सिद्धार्थ नगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देहात कोतवाली क्षेत्र के बेलहा मोड़ के निकट सोमवार दोपहर दो बाइक सवारों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इसमें दो युवकों की मौत हो गई. वहीं, दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज बहराइच सीएचसी में चल रहा है.

जानें पूरी घटना

नगर कोतवाली क्षेत्र के सोनार गांव निवासी रामकुमार व कृष्ण कुमार एक ही बाइक पर बैठकर तुलसीपुर जा रहे थे. उधर लौकहवा थाना महराजगंज निवासी राजेश अपनी मां मैना को बाइक पर बैठाकर बलरामपुर की तरफ से आ रहा था. बेलहा मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक सवारों की भिड़ंत हो गई. आस-पास के स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. देहात कोतवाली पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने रामकुमार (18) की मौत हो जाने की पुष्टि की. वहीं मैना (42) ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. डॉक्टर ने बताया कि राजेश की हालत गंभीर देखकर बहराइच के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं, कृष्ण कुमार (16) का इलाज चल रहा है. देहात कोतवाल विद्यासागर वर्मा ने बताया कि अभी किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है. अन्य कार्रवाई की जा रही है.


पढ़ें-कोरोना के कारण उड़ानों पर ब्रेक: यात्रियों की संख्या में आई गिरावट, 7 फ्लाइट कैंसिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details