उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: सड़क दुर्घटना में दो की मौत, दो गंभीर घायल - बलरामपुर में सड़क दुर्घटना में दो गंभीर घायल

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में सड़क दुर्घटना ने दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

सड़क दुर्घटना में दो की मौत.
सड़क दुर्घटना में दो की मौत.

By

Published : Sep 15, 2020, 8:16 PM IST

बलरामपुर: जिले में तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को रौंद दिया. हादसे में एक युवक और एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक किशोर व एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना जिले के कोतवाली देहाद क्षेत्र के अजबनगर गांव की है.


जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय राजेश, 25 वर्षीय अजय, 17 वर्षीय संजय और 13 वर्षीय मोहित गांव रामनगरा में श्राद्ध की दावत में गए थे. वहां से घर वापस लौटते समय अजबनगर गांव के पास चारों सड़क किनारे खड़े हो गए थे. तभी सामने आ रही तेज रफ्तार पिकअप उन्हें रौंदते हुए आगे निकल गई. पिकअप में दो लोग फंस गए, जिस कारण वह अनियंत्रित हो कर थोड़ी दूर जाने के बाद रूक गई. हादसे में राजेश और मोहित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संजय और अजय गंभीर रूप से घायल हो गए.

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए है. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details