उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में दो की मौत जबकि दो गंभीर रूप से घायल - accident

घटना कोतवाली देहात के बौद्ध परिपथ मार्ग की है. यहां ग्राम बेल्हा के निकट एक गाड़ी को ओवर टेक करने के दौरान दो बाइक सवार आमने-सामने आ गए. इनमें भीषण टक्कर हो गयी. इस घटना में एक महिला मैना देवी (40) व रामकुमार (18) की मौत हो गयी.

सड़क हादसे में दो की मौत जबकि दो गंभीर रूप से घायल
सड़क हादसे में दो की मौत जबकि दो गंभीर रूप से घायल

By

Published : May 31, 2021, 10:18 PM IST

बलरामपुर :जिले में रफ़्तार का कहर जारी है. लगातार हो रहीं सड़क दुर्घटनाओं पर न तो यातायात नियम कोई डाल पा रहे हैं और न ही ट्रैफिक पुलिस की तैनाती का ही कुछ असर पड़ रहा है. नतीज़तन, लगातार जिले में सड़क दुर्घटनाएं हो रहीं हैं और लोगों की मौत हो रही है. सोमवार को भी एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए.

कोतवाली देहात में हुई दुर्घटना

बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत बेल्हा मोड़ के निकट दो बाइकों की आपस मे भिड़ंत हो गयी. इसमें बाइक सवार एक महिला समेत दो की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को जिला मेमोरियल चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहां एक की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें :उत्तर प्रदेश : काेराेना संक्रमित का शव राप्ती नदी में फेंका, केस दर्ज

दो व्यक्तियों की हुई मौत

घटना कोतवाली देहात के बौद्ध परिपथ मार्ग की है. यहां ग्राम बेल्हा के निकट एक गाड़ी को ओवर टेक करने के दौरान दो बाइक सवार आमने-सामने आ गए. इनमें भीषण टक्कर हो गयी. इस घटना में एक महिला मैना देवी (40) व रामकुमार (18) की मौत हो गयी जबकि राजेश व कृष्णकुमार घायल हो गए. पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सभी को हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को रेफर कर दिया है.

घायलों को भेजा गया हायर सेंटर

जिला मेमोरियल चिकित्सालय में तैनात डॉ. ऋषि श्रीवास्तव ने बताया कि मैना देवी की मौत इलाज के दौरान हो गई और रामकुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. कृष्ण कुमार और राजेश गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details