बलरामपुरः जिले में भी तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां के कोतवाली देहात इलाके में एक साथ 3 बाइकों की भिड़ंत से उतरौला मार्ग पर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. जिला कारागार के पास हुई इस दुर्घटना में 1 बाइक सवार महबूब अली की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय ग्रमीणों की मदद से दोनों को संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान देवतादीन ने भी दम तोड़ दिया. इस हादसे में हताहत एक व्यक्ति अभी गम्भीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है.
तेज रफ्तार ने ली जान
हादसा शाम के करीब 6 बजे हुआ. तीनों बाइक सवार अपने-अपने गंतव्य को जा रहे थे. तेज रफ्तार के कारण एक बाइक सवार ने अपना नियंत्रण खो दिया और दूसरी बाइक से जुड़ गया. जबकि पीछे की तरफ से आ रही बाइक भी भीड़ गई और तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि देवतादीन जिले के बघनी बहादुरपुर का रहने वाला था और आने वाले मई माह में उसकी शादी भी होने वाली थी. वह मौके पर ही तेज रफ्तार के कारण मारा गया. वहीं, हादसे में घायल तीसरे बाइक सवार वीरेंद्र मिश्रा जो कि जिले के थाना ललिया क्षेत्र का रहने वाला है. उसका इलाज अभी भी जिला चिकित्सालय में जारी है.
पूरे मामले पर संयुक्त जिला चिकित्सालय के सीएमएस नानक सरन ने बताया कि हॉस्पिटल में 3 लोग आए. जिसमें एक डेड था. जबकि एक कि हालात काफी गम्भीर थी. उसका हम लोग उपचार कर रहे थे, लेकिन उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई. तीसरे व्यक्ति के सिर में चोट है. आंखों में सूजन है. अभी वह ठीक है. उसका उपचार चल रहा है. इस तरह से इस हादसे में 2 की मौत हो चुकी है और 1 का उपचार जारी है.
इसे भी पढ़ें-तेज रफ्तार ट्रक ने मां-बेटे को रौंदा, हालत गंभीर