बलरामपुर: जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश में दर्जनों जिले आसमान की तरह बारिश की उम्मीद लगाए बैठे हैं और आसमान उन्हें बार-बार निराश कर रहा है. वहीं जिले में रविवार को हुई 12 घंटे की बारिश से पूरे जिले में बाढ़ जैसे हालात हैं. बाढ़ से जिला मुख्यालय से तराई क्षेत्र व तुलसीपुर क्षेत्र का संपर्क मार्ग भी बाधित हो गया है.
जिले का तराई इलाका हुआ जलमग्न:
- जिले में रविवार को हुई महज 12 घंटे बारिश से ही पूरा जिला जलमग्न हो गया है.
- तराई क्षेत्रों में पहाड़ी नालों से आये पानी से लोगों के खेतों-घरों में पानी घुस चुका है.
- जिले के 50 से 60 गांव जो तराई क्षेत्र में पड़ते हैं वह पूरी तरह से जल मग्न दिखाई दे रहे हैं.
- ग्रामीण सड़कों के किनारे रहकर अपना जीवन यापन करने पर मजबूर हैं.
- ललिया क्षेत्र में बाढ़ में कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी.
- मकुंनहवा के पूर्व ग्राम प्रधान चेतराम वर्मा अपने चार साथियों के साथ ट्रैक्टर से उन्हें बचाने के लिए निकले थे.
- ललिया क्षेत्र के पास पानी का अंदाजा न लग पाने के कारण ट्रैक्टर गहरे गड्ढे में चली गई और पांचों बाढ़ के पानी में बह गए.
- चार लोग किसी तरह ग्रामीणों की मदद से तैर कर बाहर आ गए, जबकि ग्राम प्रधान लापता हो गए थे.