उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राप्ती नदी में डूबे तीन बच्चे, 2 दिन से तलाश जारी - बलरामपुर राप्ती नदी

यूपी के बलरामपुर में रविवार शाम राप्ती नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूब गए. एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोर बच्चों की तलाश कर रहे हैं. 48 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चों का अभी पता नहीं चल सका है.

बच्चों की तलाश जारी.
बच्चों की तलाश जारी.

By

Published : Apr 6, 2021, 11:03 AM IST

बलरामपुर: जिले में राप्ती नदी में नहाने गए 3 बच्चे लापता हो गए. ग्रामीणों ने बच्चों की तलाशी शुरू की, लेकिन काफी देर तक कुछ पता नहीं चला. जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ (राज्य आपदा अनुक्रिया बल) की टीम को बुलाकर बच्चों की तलाश शुरू की. लगभग 48 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चों का कोई सुराग नहीं लगा है.

बच्चों की तलाश जारी.

क्या है पूरा मामला
मामला कोतवाली उतरौला क्षेत्र अंतर्गत श्रृंगारजोत घाट का है. रविवार शाम महुआधनी गांव के 7 बच्चे राप्ती नदी में नहाने के लिए गए थे. इनमें से तीन बच्चे अरबाज, इरफान और मुस्तफा नहाते वक्त गहरे पानी में जा पहुंचे और डूब गए. इन बच्चों का अभी कुछ पता नहीं चल सका है.

इसे भी पढ़ें :गोवर्धन की परिक्रमा लगाते समय 3 युवक राधा कुंड में डूबे, 2 की मौत

बच्चों की हो रही तलाश
सूचना के बाद जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम को बुलवाया. बच्चों की तलाश की जा रही है. प्रशासन ने पड़ोसी जिले सिद्धार्थनगर में बच्चों के लापता होने के मामले में अलर्ट जारी किया है. वहां भी खोजबीन की जा रही है. अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ला ने बताया कि स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम बच्चों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details