बलरामपुर: जनपद में तुलसीपुर-हरैया मुख्य सड़क मार्ग पर थाना हरैया क्षेत्र के ग्राम बेलवा के पास गुरुवार को ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई. मौके से ट्रैक्टर ट्रॉली चालक घटनास्थल पर ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया.
ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार दो की मौत - बलरामपुर में सड़क हादसा
बलरामपुर जिले के हरैया थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई. मौके से चालक घटनास्थल पर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हरैया थाने के उपनिरीक्षक कलाधर दुबे ने बताया कि जनकपुर निवासी माता प्रसाद (46) और सुरेश कुमार (20) तुलसीपुर से मोटरसाइकिल की सर्विस करा कर अपने घर जनकपुर आ रहे थे, जो ग्राम पंचायत बेलवा के पास ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गए, जिसमें दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल से टैक्टर चालक फरार हो गया है. ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक माता प्रसाद अपनी लड़की की शादी में भेंट देने के लिए मोटरसाइकिल लाए थे, जिसकी सर्विसिंग कराने अपने मोहल्ले के ही युवक सुरेश कुमार को साथ लेकर तुलसीपुर गए थे. लौटते समय वह सड़क हादसे का शिकार हो गए. माता प्रसाद की पुत्री की अगले महीने शादी होनी थी.