बलरामपुर: जिले में धनतेरस पर भीषण सड़क हादसा हो गया. तुलसीपुर गैसडी राष्ट्रीय मार्ग पर शुक्रवार को टूरिस्ट बस ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है. इसके साथ ही दोनो शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ग्रामीणों और पुलिस ने बस को पकड़ाःजानकारी के मुताबिक पुरुषोत्तमपुर निवासी आमिर अपने चचेरे भाई अख्तर हुसैन के साथ मोटरसाइकिल से गैसडी बाजार जा रहा था. इसी दौरान तुलसीपुर गैसडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटहा नाला के निकट पीछे से आ रही टूरिस्ट बस ने दोनों को रौंद दिया. हादसे में आमिर की मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस एवं एम्बुलेंस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अख्तर हुसैन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान अख्तर की भी मौत हो गई. इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया.बताया जाता है कि आमिर गैसडी में एक निजी चिकित्सक के यहां काम करता था और प्रतिदिन मोटरसाइकिल से आता-जाता था. वहीं, दुर्घटना कर भाग रहे टूरिस्ट बस को जैतापुर के पास ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने पकड़ लिया.