उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध खनन के दौरान बालू लदे दो ट्रैक्टर ट्रॉली सीज, दो आरोपी गिरफ्तार - अवैध खनन

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में अवैध खनन पर कार्रवाई का मामला सामने आया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को बालू सहित पकड़ा है. साथ ही दो आरोपी भी पकड़े गए हैं.

दो आरोपी गिरफ्तार
दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 18, 2020, 1:52 AM IST

बलरामपुर: जिले में तमाम कवायद के बावजूद भी प्रतिबंधित पहाड़ी नालों से अवैध खनन का कार्य नहीं रुक रहा. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुरुवार को चलाए गए अभियान के तहत दो स्थानों से अवैध बालू लदी चार ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने पकड़ा है. साथ ही मौके से दो आरोपी भी पकड़े गए हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए गए अभियान में हरैया थाने की पुलिस ने खैरहनिया नाला के पास अवैध खनन पर कार्रवाई की. इस दौरान दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर लदी बालू को पकड़ा गया है. साथ ही मौके से दो आरोपी भी पकड़े गए हैं. पकड़े गए आरोपियों में सोनू पंडित और अंकित सिंह शामिल हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details