बलरामपुर: जनपद की उतरौला पुलिस ने कई थानों में वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. उसके पास से अवैध देशी तमन्चा और कारतूस बरामद किये गये हैं. मुठभेड़ में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव (Additional Superintendent of Police Namrata Srivastava) ने बताया कि जिले का टॉप टेन अपराधी कई थानों में वांछित अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र मेहीलाल निवासी ग्राम चीती थाना कोतवाली उतरौला को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है. पकड़े गये अपराधी पर 25 हजार का इनाम घोषित था.
इसे भी पढ़ेंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'
उन्होंने बताया कि उतरौला पुलिस को शुक्रवार की सुबह वांछित अपराधी को ग्राम चमरुपुर के पास देखे जाने की सूचना मिली. उसके बाद उतरौला प्रभारी निरीक्षक पुलिस टीम के साथ घेराबंदी में जुट गये. इसी बीच नहर पर बनी सायफन के निकट अपराधी ने फायरिंग शुरु कर दी. बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें अपराधी के बाएं पैर में गोली लगी. इलाज के लिए उसे स्वास्थ्य केंद्र उतरौला (Health Center Utraula) में भर्ती कराया गया है. बदमाश के विरुद्ध 12 से अधिक मुकदमे पंजीकृत है और वो कई थानों में वांछित है.