बलरामपुरः तुलसीपुर में बलरामपुर बाईपास की आरसीसी सड़क और पुलिया ऊंची बन जाने से नगर की दक्षिणी क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. बारिश से पूर्व जल निकासी की व्यवस्था सही नहीं हुई तो नगर पंचायत तुलसीपुर के कई क्षेत्र डूब सकते है. इसको लेकर रह रहे लोग सशंकित हैं. लोगों ने समय से पूर्व जल निकासी व्यवस्था सही कराए जाने की मांग की है. वहीं नगर पंचायत का दावा है कि बारिश से पूर्व सब कुछ सही करा लिया जाएगा.
लोक निर्माण विभाग की हाल ही में बनाई गई आरसीसी सड़क को तकरीबन डेढ़ फुट ऊंचा तथा पुलिया भी ऊंची बना दिए जाने से जल निकासी को लेकर लोग आशंकित हैं. प्रत्येक वर्ष बारिश के समय विद्युत उपकेंद्र पानी में डूब जाता है. सड़क काटकर जल निकासी की जाती थी, लेकिन अब यह ऊंची आरसीसी मार्ग बन जाने से इस समस्या ने स्थायी रूप ले लिया है.