उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जल्द ही राइफल से लैस होंगे पीआरडी जवान, प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू...

पुलिस की तर्ज पर अब पीआरडी जवान भी राइफल से लैस नजर आएंगे. पीआरडी जवानों को प्रशिक्षित करने के लिए देवीपाटन मंडल में शुरू हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम.

अब पीआरडी जवान भी पुलिस कर्मियों की तरह चलाएंगे राइफल
अब पीआरडी जवान भी पुलिस कर्मियों की तरह चलाएंगे राइफल

By

Published : Jan 2, 2022, 5:33 PM IST

बलरामपुर :पुलिस की तरह अब पीआरडी जवान भी राइफल चलाएंगे. पीआरडी जवानों को राइफल चलाने में कुशल बनाने के लिए देवीपाटन मंडल के 4 जनपदों के लिए पचपेड़वा में प्रशिक्षण शुरु किया गया है. देवीपाटन मंडल के क्षेत्र में बलरामपुर जिला भी शामिल है.

राइफल का प्रशिक्षण कार्यक्रम पचपेड़वा के इमलिया कोडर स्थित मिनी स्टेडियम में शुरू हुआ है. ये प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 दिनों तक चलेगा. कार्यक्रम की शुरुआत जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी ने की. जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इमलिया कोडर पचपेड़वा स्थित मिनी स्टेडियम में 15 दिवसीय मंडलीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई है.

प्रशिक्षण में देवीपाटन मंडल के चार जनपदों के कुल 196 जवानों को प्रशिक्षित किया जाएगा. प्रशिक्षण लेने वाले जवानों ने 173 पुरुष व 23 महिला जवान हैं. जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में पीआरडी जवानों की ड्यूटी सरकारी और अर्ध सरकारी संस्थानों में लगाई जाती है.

इसके अलावा पीआरडी जवान आपदा के दौरान भी अपनी सेवा प्रदान करते हैं. प्रशिक्षण में होमगार्ड, पुलिस के जवानों की तरह ही मार्च पास्ट, राइफल चलाना, सैल्यूट करना, जन सामान्य के साथ अच्छा व्यवहार करना आदि तौर-तरीके सीखेंगे. प्रशिक्षित जवानों के माध्यम से कार्य को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. साथ ही पीआरडी जवानों की कार्यकुशलता में बड़ा बदलाव आएगा.

इसे पढ़ें- PM मोदी ने खेल विश्वविद्यालय का किया शिलान्यास, बोले-योगी सरकार अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही

ABOUT THE AUTHOR

...view details