उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, 10 से अधिक घायल

बलरामपुर के तुलसीपुर क्षेत्र में शुक्रवार को शक्तिपीठ देवीपाटन पर मुंडन संस्कार कराने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलट गई. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक महिला की मौत अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में हो गई.

भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत.

By

Published : Apr 12, 2019, 6:27 PM IST

बलरामपुर: जिले के तुलसीपुर क्षेत्र में शुक्रवार को शक्तिपीठ देवीपाटन पर मुंडन संस्कार कराने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलट गई. जिसमें दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. वहीं एक महिला की मौत अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में हो गई.


मामला बलरामपुर के थाना कोतवाली देहात के भैंसवाडीह गांव के निकट का है, जहां कुछ ग्रामीण गुरुवार को एक मुंडन संस्कार में हिस्सा लेने के लिए शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर जा रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों की ट्रैक्टर को पीछे से टेंट का सामान लादकर तेज रफ्तार में आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर मार दी. इससे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई और ट्राली में सवार करीब 70 से अधिक श्रद्धालु उसी के नीचे दब गए.

भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत.


घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव का काम शुरू किया. इस घटना में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक घायल लोगों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं एक महिला की मृत्यु अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में हो गई.


वहीं इस मामले पर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल है. वहीं दोनों ट्रैक्टर ट्रालीओं को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. घायलों को डायल हंड्रेड वन जीरो एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है. उनका उपचार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details