बलरामपुर:जिले के सुहेलवा वन्य जीव अभ्यारण्य और भारत-नेपाल की सीमा से सटे एक गांव में ट्रैकर लगा गिद्ध मिलने से हड़कम्प मच गया. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस और वन विभाग की टीम को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस टीम गिद्ध को अपने साथ ले गई.
बलरामपुर में मिला ट्रैकर लगा गिद्ध घटना भारत-नेपाल सीमा से सटे औरहवा गांव की है. गांव में अचानक एक गिद्ध पहुंचकर एक ग्रामीण के घर में घुस गया. गिद्ध पर 5C की जिओ टैगिंग और पीठ पर एक सोलर कैमरा लगा हुआ था. गिद्ध को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा लगने लगा.
भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र और सुहेलवा वन्य जीव प्रभाग के पश्चिमी हिस्से में ट्रैकर लगा गिद्ध मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. आशंका व्यक्त की जा रही थी कि यह गिद्ध नेपाल के चितवन पार्क का हो सकता है और बीमार होने के कारण ये गांव में आ गया होगा. बताया जा रहा है ऐसे पक्षियों को जियो टैगिंग करके उनकी गतिविधियों तथा अन्य विषयों पर रिसर्च के उद्देश्य छोड़ा जाता है. संभवत ये गिद्ध भटक कर यहां आ गया होगा. फिलहाल गिद्ध को संरक्षित करके पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:-मथुरा: योगी सरकार पर भड़के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू
पचपेड़वा थाना क्षेत्र के एक गांव में गिद्ध पर ट्रैकर और सोलर कैमरा लगा मिला है जो बीमार होने के कारण एक घर में घुस गया था. वन विभाग और पुलिस विभाग की टीम ने उसे रेसक्यू कर लिया है. गिद्ध के ऊपर चितवन नेशनल पार्क नेपाल कुछ शोध कर रहा है. इस वजह से उस पर जियो टैग और कैमरा लगाया गया है.
देव रंजन वर्मा, पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर