उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज बलरामपुर के देवीपाटन शक्तिपीठ में होंगे सीएम योगी, देंगे ब्रह्मलीन महंत को श्रद्धांजलि - दर्जा प्राप्त मंत्री चंदा राम चौधरी

आज बलरामपुर स्थित देवीपाटन शक्तिपीठ में ब्रह्मलीन महंत महेंद्रनाथ योगी की 21वीं पुण्यतिथि के मौके पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. वहीं, बीते शनिवार से गोरक्ष मंडपम सभागार में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया था, जिसका समापन आज होगा. शाम के समय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे.

आज बलरामपुर के देवीपाटन शक्तिपीठ में होंगे सीएम योगी
आज बलरामपुर के देवीपाटन शक्तिपीठ में होंगे सीएम योगी

By

Published : Nov 26, 2021, 1:21 PM IST

बलरामपुर:उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में स्थित देवीपाटन शक्तिपीठ में ब्रह्मलीन महंत महेंद्रनाथ योगी की 21वीं पुण्यतिथि के (21st death anniversary of Brahmalin Mahant Mahendranath Yogi) मौके पर आज सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. बीते शनिवार से गोरक्ष मंडपम सभागार में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया था, जिसका समापन आज होगा. शाम के समय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री सहित अन्य तमाम संत शिरकत करेंगे.

देवीपाटन शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर मिथलेशनाथ योगी ने ब्रह्मलीन महंत महेंद्रनाथ योगी का स्मरण करते हुए कहा कि ब्रह्मलीन महंत का मंदिर और आसपास के क्षेत्र के विकास में अभूतपूर्व योगदान है. उन्होंने समाज में ऊंच-नीच का भेदभाव खत्म करने के लिए लगातार कई अभियान चलाए. उनके समाज के लिए क्षेत्र में किए गए प्रयासों को गोरक्षनाथ पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के सहयोग से थारु जाति के उत्थान के लिए व चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में शक्तिपीठ लगातार कार्य कर रहे हैं.

आज बलरामपुर के देवीपाटन शक्तिपीठ में होंगे सीएम योगी

महंत मिथलेशनाथ योगी ने बताया कि मंदिर के तत्वावधान में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का आज समापन होगा और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नेपाल व देश के प्रमुख मठ-मंदिर के संत, महंत व गोरक्षनाथ के पीठाधीश्वर सीएम योगी आदित्यनाथ हमेशा की तरह शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें - ऐसे योगी आदित्यनाथ ने बनाया अतीक अहमद को अतीत का पन्ना...

शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पर आयोजित इस कार्यक्रम में नेपाल राष्ट्र व भारत के तमाम साधु-संतों का जमावड़ा रहेगा. साथ ही बलरामपुर की चारों विधानसभा सीटों से भारतीय जनता पार्टी के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, सैनिक कल्याण एवं होमगार्ड मंत्री पलटू राम, विधायक राम प्रताप वर्मा, विधायक शैलेश सिंह शैलू, दर्जा प्राप्त मंत्री चंदा राम चौधरी, पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, पार्टी के अन्य पदाधिकारी व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

आज बलरामपुर के देवीपाटन शक्तिपीठ में होंगे सीएम योगी

तय कार्यक्रम के अनुसार आज शाम 4:45 बजे सीएम योगी हेलीकॉप्टर से भवनियापुर हेलीपैड पहुंचेंगे. यहां से सीएम योगी कार द्वारा 5 बजे शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पहुंचेंगे. मंदिर प्रबंधन के मुताबिक कुछ देर विश्राम के बाद सीएम योगी महंत महेंद्र नाथ योगी के श्रद्धांजलि सभा मे शामिल होंगे, जहां सीएम का उदबोधन होगा.

उसके बाद सीएम योगी शक्तिपीठ में ही रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन शनिवार को हमेशा की तरह सीएम योगी आदित्यनाथ मां पाटेश्वरी के दर्शन-पूजन व गौशाला भ्रमण के उपरांत समय करीब 10 बजे गोंडा जिले के मैजापुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

सीएम के कार्यक्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि भवनियापुर में बने हेलीपैड पर सीएम का हेलीकॉप्टर उतरेगा. यहां उनकी सुरक्षा को देखते हुए सीओ व एएसपी सहित तमाम पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही सीएम का काफिला जिस सड़क मार्ग से देवीपाटन मंदिर तक जाएगा.

उस मार्ग को भी चाक-चौबंद किया गया है. किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसलिए सभी पुलिसकर्मियों को अलर्ट पर रखा गया है. मंदिर में भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details