बलरामपुर:उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में स्थित देवीपाटन शक्तिपीठ में ब्रह्मलीन महंत महेंद्रनाथ योगी की 21वीं पुण्यतिथि के (21st death anniversary of Brahmalin Mahant Mahendranath Yogi) मौके पर आज सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. बीते शनिवार से गोरक्ष मंडपम सभागार में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया था, जिसका समापन आज होगा. शाम के समय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री सहित अन्य तमाम संत शिरकत करेंगे.
देवीपाटन शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर मिथलेशनाथ योगी ने ब्रह्मलीन महंत महेंद्रनाथ योगी का स्मरण करते हुए कहा कि ब्रह्मलीन महंत का मंदिर और आसपास के क्षेत्र के विकास में अभूतपूर्व योगदान है. उन्होंने समाज में ऊंच-नीच का भेदभाव खत्म करने के लिए लगातार कई अभियान चलाए. उनके समाज के लिए क्षेत्र में किए गए प्रयासों को गोरक्षनाथ पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के सहयोग से थारु जाति के उत्थान के लिए व चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में शक्तिपीठ लगातार कार्य कर रहे हैं.
महंत मिथलेशनाथ योगी ने बताया कि मंदिर के तत्वावधान में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का आज समापन होगा और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नेपाल व देश के प्रमुख मठ-मंदिर के संत, महंत व गोरक्षनाथ के पीठाधीश्वर सीएम योगी आदित्यनाथ हमेशा की तरह शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें - ऐसे योगी आदित्यनाथ ने बनाया अतीक अहमद को अतीत का पन्ना...
शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पर आयोजित इस कार्यक्रम में नेपाल राष्ट्र व भारत के तमाम साधु-संतों का जमावड़ा रहेगा. साथ ही बलरामपुर की चारों विधानसभा सीटों से भारतीय जनता पार्टी के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, सैनिक कल्याण एवं होमगार्ड मंत्री पलटू राम, विधायक राम प्रताप वर्मा, विधायक शैलेश सिंह शैलू, दर्जा प्राप्त मंत्री चंदा राम चौधरी, पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, पार्टी के अन्य पदाधिकारी व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.