बलरामपुर:जिले में बालू के अवैध खनन के कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रही है. शनिवार को कोतवाली गैसड़ी थाना क्षेत्र में जारी बालू के अवैध खनन मामले में एसपी ने कार्रवाई की है. खनन माफिया पर कार्रवाई न करने से नाराज एसपी ने कोतवाली गैसड़ी में तैनात एक उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
अवैध खनन मामले में उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित - बालू का अवैध खनन
बलरामपुर में बालू के अवैध खनन का कारोबार जारी है. कोतवाली गैसड़ी थाना क्षेत्र में जारी अवैध बालू खनन मामले में एसपी ने एक उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल.
एसपी ने खुद की जांच
पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि कोतवाली गैसड़ी क्षेत्र के रजडेरवा में बालू के अवैध खनन की सूचना मिल रही थी. इस पर उन्होंने स्वयं जाकर मामले की जांच की. एसपी ने बताया कि अवैध खनन की रोकथाम में लापरवाही पाए जाने पर प्रथम दृष्टया क्षेत्र में तैनात उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र यादव, मुख्य आरक्षी अशोक कुमार यादव, आरक्षी मनीष चौरसिया को निलंबित किया गया है. इस संबंध में विभागीय जांच भी प्रारंभ की गई है.