बलरामपुर: जनपद के हरैया थाना क्षेत्र के तुलसीपुर हरैया मुख्य सड़क मार्ग पर मंगलवार की देर शाम सड़क हादसा हो गया. यहां परसपुर ग्राम के निकट तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिलों में आमने सामने की टक्कर हो गई. हादसे में एक किशोरी सहित तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी.
आमने-सामने से आ रही मोटरसाइकिलों में टक्कर, एक किशोरी सहित तीन की मौत - एक किशोरी सहित तीन की मौत
यूपी के बलरामपुर में दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई वहीं एक अन्य घायल है.
बलरामपुर में दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की टक्कर
तीन की मौत, एक घायल
इस हादसे में महमूद नगर निवासी इलियास (26) पुत्र शेर बहादुर, रुबिया (11) पुत्री साकिर निवासी महमूद नगर, मनीष वर्मा (24) निवासी देवनगर की मौत हो गई है. वहीं मनजीत वर्मा 12 निवासी देवनगर गंभीर रूप से घायल हो गया. इलियास व रुबिया एक बाइक पर सवार थे,वहीं दूसरी बाइक पर मनीष व मनजीत सवार थे. सूचना मिलते ही पुलिस सभी को स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर लेकर पहुंची, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया.