उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: बारातियों से भरी गाड़ी खाई में पटली, 3 की मौत समेत 7 घायल - road accident news

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में शादी समारोह से लौट रही बारातियों से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. हादसे में दो सगे भाइयों समेत एक महिला की मौके पर मौत हो गई है, जबकि गाड़ी सवार अन्य दो महिला सहित सात लोग घायल हो गए हैं, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शादी समारोह से लौट रही थी गाड़ी.

By

Published : Nov 18, 2019, 2:12 PM IST

बलरामपुर:देहात कोतवाली क्षेत्र के कुवानो जंगल के पास बारातियों से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. बारात महाराजगंज तराई के लिए गोण्डा जिले के इटियाथोक गिगौली वापस लौट रही थी. वहीं हादसे में मौके पर दो सगे भाइयों समेत एक महिला की मौत हो गई. घायलों में दो महिलाएं और पांच पुरुष हैं, जिनको मौके पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

शादी समारोह से लौट रही थी गाड़ी.

जानें कैसे हुआ सड़क हादसा

  • देहात कोतवाली के कुवानो जंगल में बरातियों से भरी गाड़ी खाई में पलट गई.
  • तेज रफ्तार के चलते गाड़ी खाई में पलटी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है.
  • दो महिलाएं और पांच पुरुष भी घायल हो गए, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • पुलिस ने मौके पर पहुंकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

सड़क दुर्घटना में सात लोगों के घायल होने और तीन लोगों की मौत की खबर है. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, जबकि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
-देवरंजन वर्मा, एसपी बलरामपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details