उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, तीन नए कोरोना मरीज मिले

बलरामपुर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है. इसमें तीन व्यक्तियों को क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन अवधि पूरी होने से पहले ही घर भेज दिया गया था. गुरुवार को मिली जांच रिपोर्ट में तीनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

etv bharat
बाराबंकी में मिले 3 और कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 15, 2020, 8:13 AM IST

बलरामपुर:जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां तीन व्यक्तियों को क्वारंटाइन सेंटर से 14 दिन पूरे होने से पहले ही घर भेज दिया गया. इन सभी की रिपोर्ट गुरुवार देर शाम को आई हैं, जिसमें तीनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. तीनों कुछ दिन पहले ही मुम्बई से अपने गांव ट्रक से पहुंचे थे.

बाराबंकी में मिले 3 और कोरोना पॉजिटिव

वहीं अब स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. विभाग अब इन व्यक्तियों की हिस्ट्री तलाशने में जुटा है. सभी मरीजों को एल-1 हाॅस्पिटल में भर्ती करने के साथ उनके गांव को तीन किलोमीटर तक सील करने और गांव को सेनेटाइज करने की कार्रवाई की जा रही है.

क्वारंटाइन अवधि पूरी होने से पहले भेजा घर
क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे व्यक्ति 6 मई को मुम्बई से अपने गांव आए थे. 11 मई को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसका सैंपल लिया था. 13 मई को इनको क्वारंटाइन सेंटर से घर भेज दिया गया था.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह ने बताया कि तीनों कोरोना पॉजिटिव पचपेड़वा ब्लॉक के रमवापुर, मनकौरा और मुजेहनी के रहने वाले हैं. तीनों मुंबई शहर में रहते थे और अभी हाल ही में वहां से यहां आए हैं. तीनों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details