बलरामपुरः हादसा कोतवाली नगर क्षेत्र की है. जहां भगवतीगंज बाजार के पास मालतीकुंज के निकट एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. कार में कुल 8 लोग सवार बताए जा रहे हैं. सभी लोग शक्तिपीठ देवीपाटन में मां पटेश्वरी के दर्शन कर अपने गांव कांजेदेवर जनपद गोंडा को लौट रहे थे.
3 लोगों की मौके पर ही मौत
हादसा में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 बच्ची और 1 महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. कार में सवार 2 बच्चियों और 2 महिलाओं की हालत अभी भी गंभीर है. उन्हें संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. कार में सवार 1 बच्चा पूरी तरीके से सुरक्षित बच गया है. जबकि अन्य सभी सदस्यों को किसी न किसी तरह की चोट आई है.