उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: खराब मौसम का फायदा उठाकर चोरों ने डाला एटीएम पर डाका - बलरामपुर

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में चोरों ने एक एटीएम में चोरी का प्रयास किया. दीवार तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने एटीएम को पूरी तरह से तोड़ दिया. हालांकि चोर चोरी करने में कामयाब नहीं हुए.

etv bharat
एटीएम तोड़कर चोरी का प्रयास.

By

Published : Dec 14, 2019, 11:39 PM IST

बलरामपुर:जिले में चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक का एक एटीएम तोड़ दिया. बीती रात तेज आंधी-तूफान के बीच जब लोग घरों में दुबके हुए थे, उसी समय मौके का फायदा उठाते हुए कुछ अज्ञात चोरों ने बलरामपुर-उतरौला मार्ग पर भगवतीगंज में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के नहर बालागंज शाखा पर स्थापित एटीएम मशीन को तोड़ दिया. एटीएम का रूम बाहर से बंद था और चोर पीछे से दीवार तोड़कर एटीएम रूम में दाखिल हो गए. हालांकि चोर चोरी करने में तो कामयाब नहीं हुए, लेकिन इसके प्रयास में एटीएम को पूरी तरह से तोड़ दिया.

एटीएम तोड़कर चोरी का प्रयास.

दीवार तोड़कर किया चोरी का प्रयास

  • चोरों ने भगवतीगंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में चोरी का प्रयास किया.
  • चोरी करने के मकसद से चोरों ने दीवार को तोड़ दिया और एटीएम रूम में घुस गए.
  • यहां वे पैसे नहीं ले सके, लेकिन उन्होंने एटीएम को पूरी तरह से तोड़ दिया.
  • पंजाब नेशनल बैंक के बालागंज शाखा का एटीएम था.

प्रथम दृष्टया लगता है कि एटीएम से रुपयों के चोरी करने में चोर सुरक्षा कारणों से असफल रहे हैं. मशीन तो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, लेकिन चोर रुपए ले जाने में नाकाम रहे. फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है. पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
-सुधीर कुमार श्रीवास्तव, शाखा प्रबंधक

फॉरेंसिक टीम के आने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाला जाएगा और पूरी वारदात की बारीकी से जांच शुरू की जाएगी. जो भी दोषी होगा, उसे जांच के बाद सजा दी जाएगी.
-कर्मवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details