बलरामपुर:जिले में चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक का एक एटीएम तोड़ दिया. बीती रात तेज आंधी-तूफान के बीच जब लोग घरों में दुबके हुए थे, उसी समय मौके का फायदा उठाते हुए कुछ अज्ञात चोरों ने बलरामपुर-उतरौला मार्ग पर भगवतीगंज में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के नहर बालागंज शाखा पर स्थापित एटीएम मशीन को तोड़ दिया. एटीएम का रूम बाहर से बंद था और चोर पीछे से दीवार तोड़कर एटीएम रूम में दाखिल हो गए. हालांकि चोर चोरी करने में तो कामयाब नहीं हुए, लेकिन इसके प्रयास में एटीएम को पूरी तरह से तोड़ दिया.
दीवार तोड़कर किया चोरी का प्रयास
- चोरों ने भगवतीगंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में चोरी का प्रयास किया.
- चोरी करने के मकसद से चोरों ने दीवार को तोड़ दिया और एटीएम रूम में घुस गए.
- यहां वे पैसे नहीं ले सके, लेकिन उन्होंने एटीएम को पूरी तरह से तोड़ दिया.
- पंजाब नेशनल बैंक के बालागंज शाखा का एटीएम था.