बलरामपुर:काम में लापरवाही के आरोप झेलने वाली यूपी पुलिस ने दो लाख रुपये की चोर को सिर्फ सिर्फ दो घंटों में धर दबोचा. इस काम के जरिए न केवल बलरामपुर पुलिस ने पीड़ित महिला को त्वरित न्याय दिलाया. साथ ही दो घंटे के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार करके यह साबित कर दिया कि अगर पुलिस चाहे तो त्वरित कार्रवाई से बेहतर परिमाण पाए जा सकते हैं.
चोर ने एक साथी के साथ मिलकर अपने भाई के घर से दो लाख रूपये उड़ा दिए थे.
सबूत के आरोप में पहले छूटा आरोपी
दरअसल कोतवाली नगर के मुहल्ला गदुरवा की रहने वाली मैनुनिशा ने पुलिस को अपने घर से दो लाख रुपये चोरी होने की सूचना दी थी. उसने चोरी का आरोप अपने जेठ शमीम पर लगाया था. इसके बाद हरकत में आई कोतवाली नगर की पुलिस ने आरोपियों की तलाश करनी शुरू कर दी और पुलिस ने आरोपी को भी पकड़ लिया. वहीं पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी करने की बात से साफ इंकार कर दिया. सबूतों के अभाव में पुलिस बेबस हो गई.
बाद में सह आरोपी समेत धराया
सतर्क पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए आरोपी शमीम पर उसी वक्त से नजर रखना शुरू कर दिया. इसी दौरान कुछ ही घंटे में शमीम व उसका एक साथी कोतवाली नगर क्षेत्र के गर्ल्स इंटर कॉलेज के पास संदिग्ध अवस्था में देखा गया. इसके बाद पुलिस ने उन्हें मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान शमीम और उसके साथ ही बबलू के पास से पुलिस ने चोरी के दो लाख रुपये बरामद किए. घंटे के भीतर ही पुलिस द्वारा इस चोरी का खुलासा करने पर चारों तरफ विभाग की वाहवाही हो रही है.
एक महिला ने कोतवाली नगर में लिखित शिकायत दी थी. उसके जेठ ने उसके अलमारी से दो लाख रुपये चोरी कर लिए हैं. इसके बाद कोतवाली नगर की पुलिस ने बुद्धिमता से कार्रवाई करते हुए मामले का दो घंटे का खुलासा कर दिया.
-देव रंजन वर्मा, एसपी बलरामपुर
ये भी पढ़ें-...इस गांव के वाशिंदे अभी भी मांग रहे हैं पिछड़ेपन से आजादी