उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में करंट के चपेट में आने से किशोर की मौत - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के बलरामपुर में एक किशोर की बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई. थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि थाने पर अभी तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है. मामले की जांच कराई जा रही है.

तुलसीपुर थाना बलरामपुर.
तुलसीपुर थाना बलरामपुर.

By

Published : Feb 15, 2021, 1:12 PM IST

बलरामपुर: जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के जोड़ग्गा पोखरा के निकट लटक रहे बिजली के तार की चपेट में आने से 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक तुलसीपुर नगर के पुरवा निवासी बरकत उर्फ बबलू शाह का 14 वर्षीय पुत्र इमरान अपने दोस्तों के साथ घर से थोड़ी दूरी पर जोड़ग्गा पोखरा गया हुआ था. इसी दौरान वह सड़क किनारे बिजली के झूलते तारों की चपेट में आ गया. जब तक बिजली काटी जाती, तब तक किशोर की मौत हो चुकी थी.

थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि थाने पर अभी तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है. मामले की जांच कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details