बलरामपुर:दिल्ली के धौलकुआं में एक मुड़भेड़ में गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ उर्फ मुस्तकीम को हिरासत में लेने के बाद बलरामपुर लाया गया. इसके बाद उसे उसके गांव बढ़या भैंसाही लाया गया. यहां पूरी रात उससे पूछताछ की गई. इस दौरान उतरौला कोतवाल भी मौजूद रहे.
वहीं बलरामपुर में की गई पूछताछ में बड़ी साजिश का पता चला है, जिसमें इसके बढ़या भैंसाही स्थित घर के पास स्थित एक तालाब से विस्फोटक लगी दो जैकेट व कुछ अन्य सामग्रियों के साथ उसके घर से कुछ झंडे व कुछ आपत्तिजनक सामग्रियां भी बरामद की गई हैं. जिसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल व यूपी एटीएस अपने साथ लेकर गई है.