लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल के सर्जन पर ऑपरेशन के नाम पर वसूली का आरोप
यूपी की राजधानी लखनऊ में एक महिला मरीज ने बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टर पर इलाज के नाम पर हेराफेरी का आरोप लगाया है. महिला मरीज ने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर दर्ज कराई है.
डॉक्टर पर इलाज के नाम पर हेराफेरी का आरोप
लखनऊ: मामला बलरामपुर अस्पताल का है, जहां मरीज ने एक वरिष्ठ सर्जन पर पथरी के ऑपरेशन के नाम पर 10 हजार रुपये वसूलने का आरोप लगाया है. मरीज ने इस पूरे मामले की शिकायत सीएम पोर्टल और निदेशक को पत्र लिखकर की है. हालांकि बलरामपुर निदेशक ने इस पूरे मामले को सिरे से खारिज किया है.
- अलीगंज बनारसी टोला निवासी मंजू पेट में दर्द की शिकायत लेकर बीते मार्च में बलरामपुर अस्पताल में आई थी.
- जब इसकी जांच हुई तो जांच रिपोर्ट में पित्त की थैली में पथरी का पता चला, जिसके बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए उसे भर्ती कर लिया.
- मरीज का आरोप है कि डॉक्टरों और उसके एक सहायक ने 16,500 रूपये की मांग की.
- मरीज ने सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन फीस के अलावा कोई भी शुल्क न लगने की बात कही तो डॉक्टरों ने ऑपरेशन से मना कर दिया.
- जिसके बाद परिवार ने किसी तरह से जुगत करके 10,000 रुपये जुटाए और डॉक्टर को थमा दिया.
- इसके बाद अप्रैल में ऑपरेशन हुआ और मरीज डिस्चार्ज हो गया, लेकिन उसके पेट का दर्द खत्म नहीं हुआ.
- जब महिला मरीज ने दोबारा जांच कराई तो जांच में पथरी फिर दिखी.
- मरीज ने जांच रिपोर्ट निदेशक और सीएमएस को दिखाने के साथ सीएम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है.
- महिला का आरोप है कि निदेशक मामले को दबा रहे हैं.