उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'मिशन शक्ति' अभियान से महिलाएं हो रहीं सशक्त: सुनीता बंसल - sunita bansal

राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने बलरामपुर जिले के तुलसीपुर के दीप नारायण डिग्री कॉलेज व उच्च प्राथमिक विद्यालय गंवरिया में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में 'मिशन शक्ति' अभियान से महिलाएं सशक्त हो रही हैं.

सुनीता बंसल
सुनीता बंसल

By

Published : Mar 18, 2021, 6:35 PM IST

बलरामपुर: 'मिशन शक्ति' अभियान/योजना के जरिए योगी सरकार महिलाओं को सुरक्षित, सशक्त और स्वावलंबी बनाना चाहती है. इस योजना के अलावा प्रदेश सरकार की 27 ऐसी योजनाएं हैं, जिनसे अब लड़कियां/ महिलाएं अपने हौसले को हकीकत का पंख दे सकती हैं. यह बातें मिशन शक्ति के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने कहीं. सुनीता बंसल ने भरोसा दिलाया कि महिलाओं को हर संभव मदद अब तमाम विभागों के समन्यव के जरिए उपलब्ध कराई जा रही है. हर मुश्किल घड़ी में महिला आयोग, पुलिस विभाग व अन्य विभाग महिलाओं के साथ हैं.

दरअसल, राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने तुलसीपुर के दीप नारायण डिग्री कॉलेज व उच्च प्राथमिक विद्यालय गंवरिया में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. उन्होंने इस दौरान समस्याएं लेकर आईं महिलाओं से बातचीत की और अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए.

पुलिस और आयोग करेगा हिफाजत
दीप नारायण डिग्री कॉलेज में आयोजित मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुनीता बंसल ने कहा कि अब आपको डरना नहीं लड़ना है. हेल्पलाइन नंबर 1076, 1090 और महिला हेल्प डेस्क व पुलिस सहायता नंबर 112 जहां आपकी हिफाजत करती हैं तो अभ्युदय योजना आपके सपनों को साकार करने में मदद करेगी.

बस सही जगह करें शिकायत
सुनीता बंसल ने उच्च प्राथमिक विद्यालय गनवरिया में आयोजित कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, यौन हिंसा या इससे जुड़े अपराधों के लिए अब बहुत कड़े कानून हैं. वहीं पारिवारिक मामलों में अब हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है. आप बस बेझिझक सही जगह पर शिकायत करें.

व्हाट्सएप पर करें शिकायत
उन्होंने कार्यक्रम के दौरान राज्य महिला आयोग के व्हाट्सएप नंबर '6306511708' को भी नोट कराया और कहा कि अब आप सीधे इस पर अपने आधार नंबर सहित प्रार्थना पत्र अपलोड कर सकती हैं, जिस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

घटनाओं पर लगेगी लगाम
सुनीता बंसल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अब महिलाओं की हिफाजत के लिए मुख्यमंत्री ने जिन योजनाओं की घोषणाएं की है, उसके तहत अब महिलाओं के यौन शोषण सहित विभिन्न घटनाओं पर रोक लगेगी. अब दुष्कर्म या छेड़छाड़ के आरोपियों की तस्वीरें चौराहे पर लगाई जा रही हैं, जिससे उनका मनोबल गिरेगा. इसलिए अब डरने की नहीं आगे बढ़ने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details