बलरामपुर: 'मिशन शक्ति' अभियान/योजना के जरिए योगी सरकार महिलाओं को सुरक्षित, सशक्त और स्वावलंबी बनाना चाहती है. इस योजना के अलावा प्रदेश सरकार की 27 ऐसी योजनाएं हैं, जिनसे अब लड़कियां/ महिलाएं अपने हौसले को हकीकत का पंख दे सकती हैं. यह बातें मिशन शक्ति के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने कहीं. सुनीता बंसल ने भरोसा दिलाया कि महिलाओं को हर संभव मदद अब तमाम विभागों के समन्यव के जरिए उपलब्ध कराई जा रही है. हर मुश्किल घड़ी में महिला आयोग, पुलिस विभाग व अन्य विभाग महिलाओं के साथ हैं.
दरअसल, राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने तुलसीपुर के दीप नारायण डिग्री कॉलेज व उच्च प्राथमिक विद्यालय गंवरिया में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. उन्होंने इस दौरान समस्याएं लेकर आईं महिलाओं से बातचीत की और अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए.
पुलिस और आयोग करेगा हिफाजत
दीप नारायण डिग्री कॉलेज में आयोजित मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुनीता बंसल ने कहा कि अब आपको डरना नहीं लड़ना है. हेल्पलाइन नंबर 1076, 1090 और महिला हेल्प डेस्क व पुलिस सहायता नंबर 112 जहां आपकी हिफाजत करती हैं तो अभ्युदय योजना आपके सपनों को साकार करने में मदद करेगी.