उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: शौच मुक्त दावे की ये है सच्चाई

यूपी के बलरामपुर में सरकार के दावों की पोल खोलने वाली खबर सामने आई है. यहां 801 ग्राम सभाओं को खुले में शौच मुक्त करने का तमगा मिल गया है, लेकिन हकीकत उतनी ही कड़वी है जितना करेला.

etv bharat
स्वच्छ भारत मिशन के तहत बना शौचालय.

By

Published : Jan 21, 2020, 8:26 AM IST

बलरामपुरःप्रदेश सरकार का दावा है कि पूरे प्रदेश सहित बलरामपुर जिले को भी खुले में शौच से मुक्त कर दिया गया है. लोग अब घरों में बने शौचालयों में ही शौच के लिए जाते हैं, लेकिन यह दावा कितना सही है, इसकी जमीनी हकीकत जिले के किसी भी गांव या नगरीय क्षेत्र के बाहरी इलाकों में जाकर सड़कों के किनारे की स्थिति को देखकर लगा सकते हैं.

स्वच्छ भारत मिशन की ग्राउंड रिपोर्ट.

शाम को क्या महिलाएं, क्या पुरुष, आज भी हाथों में लोटा लेकर शौच को जाते नजर आ जाते हैं. वहीं स्वच्छ भारत मिशन की तरफ से बनवाए गए शौचालयों की स्थिति यह है कि किसी ने उसमें भूसा भर रखा है, तो किसी के घर में बने शौचालय में गड्ढे और सीट तक नहीं हैं. कहीं-कहीं तो कागज में ही शौचालयों का निर्माण करवा दिया गया है. ऐसे में जिला प्रशासन का यह दावा कितना मुफीद है, अंदाजा लगा सकते हैं. जिले की सभी 801 ग्राम सभाएं खुले में शौच से मुक्त हो चुकी हैं.

क्या कहता है आंकड़ा
जिले की आबादी तकरीबन 25 लाख है. 9 ब्लॉकों के तहत आने वाली 801 ग्राम सभाओं में ग्रामीण रहते हैं. इन्हें बीमारियों से मुक्त करने और जिले के बाशिंदों को स्वच्छ आबोहवा मुहैया करवाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2 लाख 20 हजार से अधिक शौचालयों का निर्माण करवाया गया. वहीं स्वच्छ भारत मिशन में शौचालयों से वंचित रह गए परिवारों के लिए एलओबी प्रथम के तहत 50 हजार 92 शौचालयों का निर्माण करवाया गया.

90 गांवों में किया जाना है शौचालय का निर्माण
वहीं एलओबी के दूसरे फेज में 4729 शौचालय बनवाए गए. स्वच्छ भारत मिशन के ही यूनिवर्सल सैनिटेशन मिशन के तहत अन्य छूटे हुए परिवारों के लिए 20 हजार 580 शौचालयों का निर्माण होना है. इसके साथ ही जिले के सभी ब्लॉकों के 90 गांवों में एक-एक सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जाना है. जिले के सभी थानों, तहसील और ब्लॉक मुख्यालयों पर एक-एक स्वच्छ्ता पार्क का भी निर्माण होना है.

इसे भी पढ़ें- बलरामपुर: कूड़ा निस्तारण में फिसड्डी है उतरौला आदर्श नगर पालिका

पैसे पानी की तरह खर्च, काम किनारे जैसा
इन आंकड़ों में मनमोहन सरकार में शुरू किए गए, 'निर्मल भारत मिशन' और राजीव गांधी सरकार में शुरू की गई ओपन सैनिटेशन से जुड़ी योजना के तहत जो शौचालय बनवाए गए थे. उनका न तो आंकड़ा मिल सका है और न ही उन शौचालयों की कोई तस्वीर ही नजर आती है. अगर इसमें खर्च धनराशि की बात करें तो अब सभी श्रेणियों में पर्सनल शौचालयों के लिए अब तक 24,72,34,821 रुपये खर्च किए जा चुके हैं. वहीं सार्वजनिक शौचालयों के लिए कार्ययोजना पर काम चल रहा है, जो गांवों, थानों, तहसीलों, जिला मुख्यालय पर बनवाए जाने हैं.

क्या कहते हैं ग्रामीण
इस बारे में ग्रामीण कहते हैं कि किसी को शौचालय मिला तो किसी को केवल कागज में ही शौचालय दे दिया गया. जिनके भी घर शौचालय बनाया गया है, उसमें शौच जाने लायक नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण बहुत ही घटिया करवाया गया है. महिलाएं कहती हैं कि हमें बिना किसी मौसम और अन्य चीजों के बिना परवाह किए घर से बाहर खेतों में शौच के लिए जाना पड़ता है. हमें समस्या तो होती है, लेकिन क्या किया जाए?

इसे भी पढ़ें- बलरामपुर में 31 हजार बच्चों के पोषण पर लगा कुपोषण

क्या कहते हैं जिम्मेदार
मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली बताते हैं कि तमाम श्रेणियों में परिवार को शौचालय दिया गया है. लगातार ट्रीगिंग का काम भी स्वच्छता अभियान के तहत करवाया जा रहा है. वह बताते हैं, जहां तक रही कागजों में शौचालयों की बात तो उसके लिए पूरे जिले की जांच करवाई जा रही है. अगर इस मामले में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details