बलरामपुर: जिले के उतरौला तहसील में एक अधेड़ व्यक्ति के शव के साथ अमानवीयता करते हुए उसे कूड़ा गाड़ी में डालकर कोतवाली ले जाया गया. इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम और क्षेत्राधिकारी उतरौला को मामले की जांच सौंपी है. इस कार्रवाई से पहले वीडियो के आधार पर जिलाधिकारी के निर्देश पर एक दारोगा समेत दो सिपाहियों और चार सफाईकर्मियों को सस्पेंड किया था.
मृतक अनवर अली के परिवार में उसकी पत्नी, बेटी और एक 11 साल का बेटा है. मृतक की बेटी जुबैदा ने बताया कि उसके पिता बुधवार को उतरौला बाजार किसी काम से गए थे. जिसके बाद उन्हें वीडियो से पता चला कि उनके साथ क्या हुआ है. जानकारी होने पर मां उतरौला गईं, जिसके बाद पंचनामा कराकर पिकअप गाड़ी से शव को घर भेजा गया.
मृतक अनवर अली की पत्नी ने बताया कि मुश्किल से पंचनामा कराया गया है. बेटी की शादी करनी है, लेकिन घर के हालात ठीक नहीं हैं. घर में अब कोई कमाने वाला नहीं है. उन्होंने बताया कि अब मुश्किल ही है कि बिटिया की शादी समय पर हो सकेगी.