बलरामपुरःउत्तर प्रदेश में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश कर रहे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुसलमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर सैनिक कल्याण एवं होमगार्ड राज्यमंत्री पलटूराम ने असदुद्दीन ओवैसी पर पलटवार किया है. उन्हें पाकिस्तान की भाषा बोलने वाला नेता करार दिया है.
राज्यमंत्री पलटू राम ने कहा कि ओवैसी वही भाषा बोल रहे हैं, जो भाषा अखिलेश यादव, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बोल रही हैं. इन सबकी भाषा पाकिस्तान की भाषा से प्रेरित है, जो आतंकवाद चाहते हैं. इसी भाषा का प्रयोग ओवैसी, अखिलेश यादव, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जनता का जब तक सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर विश्वास है. तब तक CAA और NRC ही नहीं और भी कठिन कानून को लाना होगा, तो हम पीछे नहीं हटेंगे.
राज्यमंत्री पलटूराम ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों का वही हश्र होगा, जो CAA-NRC लागू होने के बाद कानून व्यवस्था को खराब करने की कोशिश करने वालों का हुआ. ऐसे सभी लोगो से घरों पर नोटिस चस्पा करके सरकारी धन की वसूली करने का काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है.
राज्यमंत्री ने आसामाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे सभी लोग यह जान लें कि सीएम योगी और पीएम मोदी के शासन में राष्ट्र विरोधी कार्य नहीं होगा. राष्ट्र विरोधी बात करने वाले लोगों का वही हश्र होगा, जो हश्र पाकिस्तान में घुस कर हमारे सेना के जवानों ने आतंकवादियों का किया था. आतंकियों के बंकर को नेश्ता-नाबूत करने का काम किया है.