उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: नेपाली गांवों में पुलिस और एसएसबी बल उपलब्ध करा रहे राशन

बलरामपुर जिले से सटे भारत-नेपाल सीमावर्ती इलाकों में गरीब और असहाय लोगों को एसएसबी और जिला पुलिस राशन मुहैया करा रही है. पुलिस ने कहा हमारा प्रयास है कि कोई भी भूखा न सोए.

बलरामपुर पुलिस
पुलिस और एसएसबी नेपाली गांवों में उपलब्ध करा रहे राशन

By

Published : Apr 11, 2020, 7:36 AM IST

बलरामपुर:नेपाल में भी इन दिनों लॉकडाउन के चलते गरीब लोग भूखे सोने को मजबूर हैं. ऐसे में जिला पुलिस ने अपने उच्च अधिकारियों के निर्देशन में एक अभिनव प्रयास शुरु किया है. इसके तहत नेपाल के सीमावर्ती गांवों में पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवान राशन और अन्य चीजों की मुफ्त सप्लाई कर रहे हैं.

बलरामपुर जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नंदमहरा ग्राम सभा में एक क्वॉरंटाइन सेंटर बनाया गया है. सेंटर के निरीक्षण के लिए देवीपाटन मंडल के आयुक्त महेंद्र सिंह और पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ. राकेश सिंह जिले भर के अधिकारियों के साथ पहुंचे.

लोगों को बांटा जा रहा राशन.

सीमा सुरक्षा बल के जवानों के जरिए कुछ ग्रामीणों के बारे में पता चला कि उन्हें राशन की सप्लाई नहीं हो पा रही है. इस पर मंडलायुक्त और डीआईजी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हमारे पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले किसी भी नागरिक को भोजन की समस्या नहीं होनी चाहिए.

तुलसीपुर थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक वकील पांडेय व क्राइम निरीक्षक चंद्रेश सिंह ने एसएसबी के साथ मिलकर राशन व सब्जी की व्यवस्था की और तकरीबन 50 परिवारों को बांटा गया.

पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने बताया कि नेपाल के सीमावर्ती इलाकों के निरीक्षण के दौरान गरीबों और असहायों को राशन व खाद्य पदार्थ मुहैया कराया जा रहा है. हमारा प्रयास है कि किसी को भी राशन से संबंधी समस्या न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details