बलरामपुरःप्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) अगले में बाकी है, लेकिन अभी से ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोग चुनावी मूड में नजर आ रहे हैं. दोनों तरफ से अब खूब बयानबाजी भी होती नजर आ रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को लेकर बार-बार 'अब्बा जान' का संबोधन किया जा रहा है, जिससे सपाई नाराज दिखाई दे रहे हैं. जिले में बुधवार को पहुंचे सपा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री डॉक्टर शिवप्रताप यादव ने इस बाबत भाजपा पर जमकर हमला बोला है.
इसे भी पढ़ें-मंत्रिमंडल विस्तार पर योगी की चुप्पी से कई नेताओं की टूट रही आस
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में पहली बार सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव के लिए 'अब्बा जान' शब्द का प्रयोग किया था. इसके बाद से ही समाजवादी पार्टी लगातार उनके इस बयान को लेकर नाराजगी जताती रही है. लेकिन मुख्यमंत्री लगातार अपनी जनसभाओं में मुलायम सिंह यादव और सपाइयों के लिए 'अब्बा जान' शब्द का प्रयोग कर रहे हैं.