बलरामपुर : यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देने का एलान किया है. प्रियंका गांधी के इस घोषणा पर समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष और सपा प्रवक्ता जूही सिंह ने सवाल उठाए हैं. बलरामपुर के दौरे पर पहुंची जूही सिंह ने भाजपा के साथ-साथ सभी प्रमुख विपक्षी दलों निशाना साधा. उन्होंने सीएम योगी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने अखिलेश सरकार के द्वारा लागू किए गए पोषण मिशन को खत्म कर दिया, जिसमें बच्चों को पोषक तत्व युक्त भोज्य पदार्थ प्रदान किए जाते थे.
समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बलरामपुर, पचपेड़वा, गैंसड़ी और महाराजगंज तराई पहुंची. जहां कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी की महिला नेताओं से मुलाकात की. जेबा रिजवान, प्रतिभा सिंह व अन्य नेताओं ने इस दौरान क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया.
कांग्रेस पर किया हमला
सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा है कि प्रियंका जी की बात, अगर रिलेवेंट होती तो वह यह भी बताती की, कांग्रेस पार्टी कितनी सीटों पर महिलाओं को चुनाव लड़ाएगी. सपा महिला अध्यक्ष ने कहा कि सपा अपने गठबंधन के साथ 403 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और महिलाओं की भागीदारी लोहिया जी के समय से निश्चित है. सपा महिलाओं को टिकट भी देगी और उन्हें जिताकर विधानसभा भी पहुंचाएगी. हम उन वर्गो की महिलाओं को टिकट भी देंगे, जिनको आवाज उठाने का अधिकार भी मिलना चाहिए.
हंगर इंडेक्स पर साधा निशाना
सपा प्रवक्ता जूही सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारत में कुपोषण के हालात बहुत भयावाह हैं. इसे खत्म करने के लिये सपा की सरकार में अखिलेश यादव ने पोषण मिशन शुरू किया था, लेकिन मुख्यमंत्री बनते ही योगी आदित्यनाथ ने इस मिशन को बंद कर दिया. क्योंकि इसे सपा सरकार ने चलाया था. उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की आलोचना करते हुए कहा कि स्मृति ईरानी झूठ बोलती हैं कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स के पैरामीटर गलत है. वहीं, जब पैरामीटर इनके पक्ष में होता है तो अच्छा है, अगर खराब है तो उसे गलत बता दिया जाता है.