बलरामपुर : जनपद एक मुस्लिम बहुसंख्यक जिला है. यहां की हर विधानसभा सीट पर करीबन 30 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं. सभी पार्टियों की नजर यहां के मुस्लिम मतदाताओं पर है. उन्हें अपने पाले में लाने के लिए राजनीतिक दल दिन-रात एक कर रहे हैं.
समाजवादी पार्टी के नेता भी लगातार विधानसभा में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए दौरा कर रहे हैं. रविवार को महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष (Maharashtra State President) व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अबू हासिम आजमी (Samajwadi Party leader Abu Hasim Azmi) ने जिले के गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र (Gasadi Assembly Constituency) के पचपेड़वा में कार्यकर्ता सम्मेलन व जनसभा को संबोधित किया.
इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर जमकर हमला बोला. वहीं, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) को भी आड़े हाथों लिया. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू हासिम आजमी ने एआईएमआईएम के अध्यक्ष आवैसी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के लिए कुछ पार्टियां एजेंट का काम कर रही है.