बलरामपुर: जिले में पुलिस कर्मियों पर लापरवाही अब भारी पड़ने लगी है. इसके बाद अब पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने जिले में कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने जिले के 62 पुलिसकर्मियों को एक साथ लाइन हाजिर कर दिया है. लाइन हाजिर होने वालों में 28 हेड कांस्टेबल शामिल है. एसपी की इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मच गया है.
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने महाराजगंज तराई थाना पर तैनात 9 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया है. जबकि नगर कोतवाली के 3, देहात थाना के 4, ललिया थाना के 2, हरैया के 3, उतरौला कोतवाली के 3, गेड़ास बुजुर्ग के 2, श्रीदतगंज के 3 जबकि तुलसीपुर थाने में तैनात 7 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर किया है.
इसे भी पढ़े-बिजली विभाग के कर्मचारियों पर हमले के आरोपियों को हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार
इसी तरह गौरा चौराहा थाना के 3, पचपेड़वा थाना के 6, गैसडी कोतवाली के 3, रेहरा बाजार थाना के 6 एवं सदुल्लानगर थाना के 8 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है. लाइन हाजिर होने वाले पुलिस कर्मियों में 33 कांस्टेबल है. जबकि 1 कंप्यूटर आपरेटर को लाइन हाजिर किया गया है. पुलिस अधीक्षक की इस बड़ी कार्रवाई के बाद संभावना जताई जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में कई लापरवाह थानाध्यक्षों पर भी गाज गिर सकती है. उल्लेखनीय है कि अभी कुछ सप्ताह पूर्व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने जिले के लापरवाही बरतने वाले 5 थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर कर ये संकेत दे दिए थे कि लापरवाह और भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी पुलिस कर्मी को बक्शा नही जाएगा.
यह भी पढ़े-STF के हत्थे चढ़ा अतीक अहमद का 50 हजार रुपए का इनामी गुर्गा