उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: एसपी चला रहे अंग्रेजी की पाठशाला, अब इंग्लिश में देने होंगे प्रार्थनापत्र

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में पुलिसकर्मियों की अंग्रेजी सुधारने के लिये एसपी ने एक अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत खुद एसपी विभिन्न थाना और कोतवाली में शिविर लगाकर पुलिसकर्मियों को प्राथमिक स्तर की अंग्रेजी सिखायेंगे.

एसपी ने पुलिसकर्मियों को अंग्रेजी सिखाने का अभियान किया शुरू

By

Published : Oct 9, 2019, 8:53 PM IST

बलरामपुर: एसपी ने उच्च और उच्चतम न्यायालय के दिए जाने वाले निर्देश में पढ़ने को लेकर पुलिसकर्मियों को आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए यह पहल की है. इसमें एसपी स्वयं पुलिसकर्मियों को पढ़ाते हैं. साथ ही छुट्टी लेने के लिए प्रार्थना पत्र अंग्रेजी में लिखना अनिवार्य कर दिया है.

सुधरेगी पुलिसकर्मियों की अंग्रेजी
एसपी ने पुलिसकर्मियों की अंग्रेजी सही करने के लिये एक नई पहल की है. उनके इस निर्देश से जहां उच्च अधिकारियों में संतोष है तो वहीं रिटायर होने के कगार पर पहुंच चुके पुलिसकर्मी दबी जुबान में इसका विरोध भी कर रहे हैं.

एसपी ने पुलिसकर्मियों को अंग्रेजी सिखाने का अभियान किया शुरू.

कई योजनाओं की हुई शुरुआत
आधुनिक गतिविधियों को लागू करने को लेकर जिले के एसपी देवरंजन वर्मा अपनी तैनाती के शुरुआत से ही काफी सक्रिय नज़र आ रहे हैं. जहां उन्होंने आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए मुखबिर रोजगार योजना शुरुआत की है, जिसके तहत आपराधिक घटनाओं की सूचना देने वालों को इनाम देने की परंपरा शुरू हुई.

दूसरी तरफ अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए एसपी देवरंजन ने मुनादी योजना, पुलिस की सक्रियता के लिए थाना और कोतवाली में घंटी बजाओ योजना के साथ-साथ जिला कोतवाली थाना और चौकी स्तर पर व्हाट्सऐप ग्रुप का संचालन भी शुरू कराया है. इसके लिए कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:- बलरामपुर: प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुआ पथराव, 6 घायल

एसपी शिविर लगाकर पुलिसकर्मियों को दे रहे प्रशिक्षण
जिले की पुलिस कई मामलों में पुलिस हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के दिए गए निर्देश को प्रभावी बनाने में भी विफल रही है. इसे रोकने के लिए देवरंजन वर्मा ने यह योजना चलाई. इसके तहत वह स्वयं थाना और कोतवाली में शिविर लगाकर पुलिसकर्मियों को प्राथमिक स्तर की अंग्रेजी पढ़ाते हैं.

पुलिस अधीक्षक ने अवकाश लेने के लिए दिए जाने वाले प्रार्थना पत्र को भी अंग्रेजी में ही लिखने का निर्देश जारी किया है. सभी कर्मचारी प्राथमिक स्तर की अंग्रेजी सीख सकेंगे. न्यायालय के दिए जाने वाले निर्देश को भी प्रभावी बनाने में भी कोई समस्या न हो.

अंग्रेजी सीखने और सिखाने की पहल के जरिए हमने यह तय किया है कि प्रत्येक कर्मचारी हर दिन पांच शब्द नए अंग्रेजी के सीखेंगे. जिससे न केवल उसके शब्दकोश में बढ़ोतरी होगी बल्कि शासनादेश और हाईकोर्ट तथा सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को पढ़ेगा, जिससे उसके तामील में भी समस्या नहीं आएगी.
-देव रंजन वर्मा, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details