बलरामपुर: एसपी ने उच्च और उच्चतम न्यायालय के दिए जाने वाले निर्देश में पढ़ने को लेकर पुलिसकर्मियों को आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए यह पहल की है. इसमें एसपी स्वयं पुलिसकर्मियों को पढ़ाते हैं. साथ ही छुट्टी लेने के लिए प्रार्थना पत्र अंग्रेजी में लिखना अनिवार्य कर दिया है.
सुधरेगी पुलिसकर्मियों की अंग्रेजी
एसपी ने पुलिसकर्मियों की अंग्रेजी सही करने के लिये एक नई पहल की है. उनके इस निर्देश से जहां उच्च अधिकारियों में संतोष है तो वहीं रिटायर होने के कगार पर पहुंच चुके पुलिसकर्मी दबी जुबान में इसका विरोध भी कर रहे हैं.
कई योजनाओं की हुई शुरुआत
आधुनिक गतिविधियों को लागू करने को लेकर जिले के एसपी देवरंजन वर्मा अपनी तैनाती के शुरुआत से ही काफी सक्रिय नज़र आ रहे हैं. जहां उन्होंने आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए मुखबिर रोजगार योजना शुरुआत की है, जिसके तहत आपराधिक घटनाओं की सूचना देने वालों को इनाम देने की परंपरा शुरू हुई.
दूसरी तरफ अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए एसपी देवरंजन ने मुनादी योजना, पुलिस की सक्रियता के लिए थाना और कोतवाली में घंटी बजाओ योजना के साथ-साथ जिला कोतवाली थाना और चौकी स्तर पर व्हाट्सऐप ग्रुप का संचालन भी शुरू कराया है. इसके लिए कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है.