उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर : गठबंधन प्रत्याशी के रोड शो में आचार संहिता का उल्लंघन, केस दर्ज - election commisdsion

जिले के श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से सपा-बसपा प्रत्याशी के रोड शो में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है. इसके बाद चुनाव आयोग ने मामले में बसपा नेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

गठबंधन प्रत्याशी का रोड शो

By

Published : Apr 12, 2019, 10:56 PM IST

बलरामपुर:लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश में आदर्श आचार संहिता लागू है. चुनाव आयोग राजनीतिक पार्टियों और नेताओं की गतिविधियों पर कड़ी नजर जमाए हुए है. आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. श्रावस्ती में बसपा के जिलाध्यक्ष पर भी आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

बलरामपुर में गठबंधन प्रत्याशी के रोड शो में आचार संहिता का उल्लघंन
श्रावस्ती से सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा ने गुरुवार को एक रोड शो का आयोजन किया था. इसके लिए जिला प्रशासन से 40 गाड़ियों की अनुमति ली गई थी लेकिन उनकी रैली में ढाई सौ से ज्यादा चार पहिया वाहन शामिल हुए. प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बसपा जिलाध्यक्ष श्याम किशोर गौतम के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.
अपर चुनाव अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला ने कहा कि चुनाव आयोग की टीम ने राम शिरोमणि वर्मा के जुलूस में आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट पर अमल करते हुए चुनाव आयोग ने बसपा जिला अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज कर लिया. उन्होंने कहा कि गाड़ियों की अनुमति बसपा जिला अध्यक्ष के नाम पर ली गई थी, इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.इससे पहले भी जिले के उतरौला विधानसभा क्षेत्र में गोंडा से सपा-बसपा गठबंधन के सपा प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details