उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: एसपी ने बाइक पर गरुण टीम के साथ किया शहर का दौरा - lockdown

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में शनिवार देर एसपी समेत पुलिस टीम ने बाइक से शहर का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने शहरवासियों से घरों में ही रहने की अपील की.

एसपी ने किया शहर का भ्रमण.
एसपी ने किया शहर का भ्रमण.

By

Published : Apr 20, 2020, 7:26 AM IST

बलरामपुरः लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर लगाम लगाने के लिए एसपी देव रंजन वर्मा ने एक नई पहल की है. इस पहल के तहत जिले में 75 गरुण वाहिनी टीमों का गठन किया गया है, जो हर शाम अपनी मोटरसाइकिल से निकलकर लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील कर रही हैं. साथ ही एसपी खुद रोजाना गरुण वाहिनी टीमों के साथ निकलकर लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रहे हैं.

एसपी ने किया शहर का भ्रमण.

75 टीमों का गठन
शनिवार रात एसपी देवरंजन वर्मा बाइक से शहर के दौरे पर निकले. इस दौरान एसपी के साथ सीओ सदर व पुलिस टीम ने भी नगर क्षेत्र का भ्रमण किया. सभी ने नगर के मुख्य मार्गों, गलियों, कस्बों व मोहल्लों का भ्रमण किया. साथ ही लोगों से घरों में ही रहने की अपील की.

एसपी देव रंजन वर्मा ने कहा कि, लोग बेवजह अपने घरों से निकलकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे है. इसके लिए पूरे जिले में 75 टीमों का गठन किया गया है, जो अपनी मोटरसाइकिलों से हर शाम 8 बजे के बाद निकलती हैं. इस दौरान वह लोगों से घरों में ही रहने की अपील करती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details