उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटे ने पिता की लाठियों से पीटकर हत्या, मां को भी किया घायल - murder in balrampur

बलरामपुर में बेटे ने पिता की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी. इसके साथ ही मां को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
पिता की लाठियों से पीटकर हत्या

By

Published : Jul 19, 2023, 5:55 PM IST

बलरामपुर: जिले में एक बेटे ने मामूली बात में रिश्तों का कत्ल कर दिया. देहात थाना क्षेत्र में बेटे ने अपने पिता की लाठियों से पीट पीट कर हत्या कर दी. इसके साथ ही मां को भी पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, देहात थाना क्षेत्र के झोहना गांव में बुधवार को उदय भान यादव किसी से पैसे उधार मांग रहा था. उसकी मां ने उदय भान को उधार लेने से मना किया तो वह नाराज हो गया और मां को गलियां देने लगा. मां और पिता रामनाथ यादव ने विरोध किया तो दोनों पर लाठियों से हमला कर दिया. उदयभान ने पिता को लाठियों से बुरी तरह पीटा, जिससे वह अचेत हो कर गिर पड़े.

इसे भी पढ़े-राजधानी में बीच सड़क पर प्रेमिका ने प्रेमी की पत्नी को पीटा, वीडियो वायरल

शोर सुनकर पड़ोसी बचाने दौड़े तो उदय भान फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल रामनाथ को लेकर घर वाले अस्पताल दौड़े. लेकिन, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है की परिवार में संपत्ति को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था. आरोपी उदय भान अलग रहता था. घर और खेत का बटवारा नहीं हुआ था. इसको लेकर उदय भान नाराज रहता था.

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि अभियुक्त उदय भान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें बनाई गई है. जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी. इस घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है. परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.

यह भी पढ़े-बुलंदशहर में मकान का लिंटर गिरा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

ABOUT THE AUTHOR

...view details