बलरामपुर: जनपद में लाॅकडाउन के कारण एक बेटा अपने पिता को मुखाग्नि न दे सका. बुजुर्ग पिता की मौत की खबर सुनकर बेटा किसी तरह पास बनवाकर निकला. रास्ते में पुलिस द्वारा रोककर उसे वापस जाने या क्वारंटाइन होने के लिए कहा गया. इसके बाद मजबूर बेटा विडियो काॅल के माध्यम से अपने पिता की अंत्येष्टि में शामिल हुआ और उसके चाचा ने मुखाग्नि दी.
कोतवाली देहात क्षेत्र में देवरिया मुबारकपुर के मजरे वाहिद नगर में रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग राम सुंदर चैधरी को अचानक दिल का दौरा पड़ा था. पत्नी कमला देवी और परिजनों ने उन्हें पहले बलरामपुर फिर बहराइच में भर्ती कराया. बहराइच से भी उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया. 27 अप्रैल को ही लखनऊ जाते वक्त रास्ते में उनकी मौत हो गई. उस वक्त दो बेटे और एक बेटी परिवार से दूर थे. पिता के मौत की सूचना पर पड़ोस के जिले में ब्याही बेटी तो मायके पहुंच गई. वहीं उड़ीसा के भुवनेश्वर में बतौर इंजीनियर काम करने वाला बड़ा बेटा प्रकाश चौधरी और दिल्ली में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाला छोटा बेटा लाॅकडाउन के कारण घर नहीं पहुंच सका.